टमाटर के साथ जानिए किन ​सब्जियों में आई तेजी,और किन सब्जियों में मंदी, यहां जानें बाजार का पूरा हाल

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) टमाटर की कीमतों में तेजी बरकरार है। बाकी सब्जियों की थोक कीमतों में और गिरावट हुई है। प्रयागराज के थोक सब्‍जी मार्केट मुंडेरा मंडी में आज मंगलवार को नई आलू 18 से 20 रुपये, पुरानी गोला आलू 12 रुपये और जी फोर आलू 15 रुपये किलो बिकी। प्याज का दाम भी 10 रुपये से लेकर 15-16 रुपये किलो रहा। हरी सब्जियों की कीमतों में भी एक-दो रुपये किलो की गिरावट हुई है।

टमाटर के अलावा अन्‍य सब्जियों ने दी राहत

पिछले तीन-चार दिनों से बिहार, कोलकाता समेत दूसरे शहरों में आसपास से सब्जियों की सप्लाई बंद हो जाने और मुंडेरा मंडी में आवक बहुत अधिक होने के कारण रेट में काफी गिरावट हुई थी। सोमवार को टमाटर का दाम चढ़कर 50 रुपये किलो तक हो गया था। वही रेट मंगलवार को भी बरकरार रहा। हालांकि, फुटकर दाम में बहुत अंतर न होने से शहरियों को सब्जी खरीदने के लिए अपनी जेब ज्यादा हल्की करनी पड़ रही है।

थोक में सब्जियों के दाम

बता दें कि दीपावली के पहले सब्जियों के रेट में बेतहाशा वृद्धि हुई थी। पिछले सप्ताह शनिवार से सब्जियों की आवक अचानक बढ़ने के कारण सब्जियों के थोक रेट में काफी गिरावट हुई थी। प्याज का दाम 15 से 20 रुपये किलो, नई आलू 30-32 रुपये से घटकर 20 से 22 रुपये, पुरानी आलू 18 से 20 रुपये किलो, टमाटर का दाम 45 से 50 रुपये किलो, गाजर 50 से घटकर 20 रुपये किलो हो गई थी। उसके एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मुंडेरा मंडी में आलू 23-24 रुपये किलो, टमाटर 60-65 रुपये किलो, प्याज 27-28 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, हरी मिर्च 15-16 रुपये किलो, मूली 10 रुपये किलो और फूल गोभी 35 से 40 रुपये प्रति पीस बिकी थी।

सब्जियों के आज का फुटकर दाम

फुटकर में टमाटर 80 रुपये किलो, भिंडी 30-40 रुपये किलो, बैगन 30-40 रुपये किलो, पालक 40 रुपये किलो, मूली 20 रुपये किलो, आलू 30 रुपये किलो और प्याज 30 से 40 रुपये किलो में ही बिक रही है। मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि टमाटर छोड़कर सब्जियों की कीमतें बहुत गिर गई हैं।