जानिए महाशक्तिशाली देश अमेरिका की छिपी हुई सच्चाई, हर साल इलाज से होती है करीब 4 लाख लोगों की मौत

Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com) अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है। तकनीक के इस्तेमाल के मामले में भी अमेरिका दुनिया में अव्वल है। दुनिया का हर देश खुद को अमेरिका जैसा बनाना चाहता है। लेकिन, अमेरिका की छिपी हुई सच्चाई को बहुत कम लोग ही जानते हैं। हर साल लगभग 795,000 अमेरिकी गलत इलाज के कारण या तो मर जाते हैं या फिर स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स आर्मस्ट्रांग इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर डायग्नोसिस एक्सीलेंस के एक अध्ययन के अनुसार, अमेरिका में हर साल बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और दूसरे मेडिकल स्टॉफ गलत बीमारियों का इलाज करते हैं। इस कारण लगभग 371,000 रोगियों की मृत्यु हो जाती है और 424,000 लोग स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स आर्मस्ट्रांग इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर डायग्नोसिस एक्सीलेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अनुमान कई पूर्व अध्ययनों से प्राप्त आंकड़ों से मेल खाता है जो एम्बुलेटरी क्लीनिक और आपातकालीन विभागों और इनपेशेंट देखभाल के दौरान डॉयग्नास्टिक गलतियों के कारण होते हैं।

इस अध्ययन के प्रमुख लेखक डॉ डेविड न्यूमैन-टोकर ने कहा कि इसके परिणाम पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉयग्नास्टिक गलतियां सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट है जिसका हम सामना कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट जारी होने तक अमेरिकी जनता को देश में इलाज के दौरान लापरवाही के दायरे के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं थी।

जानकारी के अनुसार, चिकित्सक अक्सर मरीजों का गलत निदान करते हैं जब उनके लक्षण कुछ हद तक अन्य स्थितियों के लक्षणों के समान दिखते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी को एक तरफ से लकवा मार जाता है और वह बात नहीं कर पाता तो हम स्ट्रोक को मिस नहीं करते। उन्होंने कहा कि हमें उनकी याद तब आती है जब वे किसी और चीज की तरह दिखते हैं जो अच्छा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर कम से कम 11 फीसदी मामलों में मरीज को गलत बीमारी बता देते हैं। जहां कुछ बीमारियों के पकड़ में ना आने की संभावना बहुत कम होती हैं, वहीं कई ऐसी भी हैं, जो आधे से अधिक मामलों में छूट जाती हैं।

उदाहरण के लिए दिल के दौरे का गलत इलाज होने की संभावना कम है, क्योंकि अमेरिका ने बेहतर इलाज के लिए दशकों से लगातार निवेश किया है। वहीं, रीढ़ की हड्डी में फोड़े जैसी बीमारियों का उनकी दुर्लभता के कारण आमतौर पर गलत निदान किया जाता है।