बंथरा। लाँक डाउन में किसानों के अभूतपूर्व योगदान के लिए किसान मंच द्वारा किसान सम्मान अभियान चलाया गया। इसके तहत मंच के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में अन्नदाता ओं के घर घर जाकर उनका सम्मान कर रहे हैं।
किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने अभियान की शुरुआत बंथरा गांव से एवं किसान मंच के प्रदेश महासचिव शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू ने अपने गांव पिपरंसड से इसकी शुरुआत की । प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी ने बन्थरा के गोवर्धन सिंह ननकऊ सिंह धर्मेंद्र सिंह व कुंवर सिंह आदि किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि लाँक डाउन के दौरान घर में बैठे लोगों का पेट किसानों द्वारा पैदा किए गए अनाज और सब्जियों से ही भर रहा है। उद्योगपतियों की पूजियां धरी की धरी रह गई है। इंसान धन दौलत खाकर जिंदा नहीं रह सकता है बल्कि उसे जीवित रहने के लिए अनाज की ही जरूरत होती है ।
इसलिए अन्नदाताओं का सम्मान हर किसी को करना चाहिए। वही किसान मंच के प्रदेश महासचिव शिव कुमार सिंह चौहान द्वारा भी किसानों को सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने इसके अलावा लतीफ नगर, रामदासपुर, नारायनपुर,नेवाजी खेड़ा कटी बगिया सहित तमाम गांवों में अन्नदाताओं का सम्मान किया।