बीस लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देश की अर्थव्यवस्था के लिए करेगा संजीवनी का काम: विरेन्द्र तिवारी

Lucknow

बन्थरा। लखनऊ ।मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज से देश की आर्थिक व्यवस्था को एक नई गति मिलेगी इस पैकेज से हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है मज़बूत आधार है।

उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगा उक्त बातें शनिवार को यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के चेयरमैन एवं उ०प्र० भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने जिले में कानपुर रोड स्थित सरोजनीनगर के दरोगाखेड़ा के आजाद गेस्ट हॉउस में आयोजित ब्यापरियो एवम् नागरिकों द्वारा पीएम केयर्स फण्ड में वैश्विक महामारी कोरोना से आयी आपदा में सहायता के लिए चेके सौपते हुए कही।

भाजपा नेता तिवारी ने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है । हम सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार पीएम केयर्स फण्ड में धन राशि दान देकर करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबका सहयोग जरूरी है। इस लड़ाई में कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प के तहत प्रदेश की योगी सरकार गरीबों, प्रवासी मजदूरों, दिव्यांगजनों को खाद्यन्न, रोजगार व जरूरी वस्तुओं की कमी किसी हाल में नहीं होने देगी।

तिवारी ने कहा हम सबको लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा, पुलिस, मीडिया बंधुओं, सफाई कर्मियों का इस लड़ाई में विशेष योगदान रहा हैं,। सभी को सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिये।

भा.ज.पा. नेता तिवारी ने कोरोना वारियर्स मीडिया के लोगो में राजन पांडे , प्रदीप यादव , विश्राम प्रजापति ,गुलाब सिंह ,आशिफ खान , आर बी सोनी ,पवन तिवारी ,सहित दर्जनों मीडिया बंधुओं पर पुष्प वर्षा व पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि इस आपदा काल में आम जनमानस में सही जानकारी पहुँचाने में पत्रकार बंधुओं ने अहम भूमिका निभाई है । जो सरहानीय हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना संकट से आयी आपदा में सहायता हेतु पी0एम0 केयर्स फण्ड में व्यापारियों तथा नागरिकों ने उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ( यू पी सीएल डी एफ के चेयरमैन (राज्यमंत्री ) एवं पूर्व प्रदेश मंत्री, भा0ज0पा0 उ0प्र0 मा0 वीरेन्द्र कुमार तिवारी जी को चेकें सौपी। जिसे उन्होंने मौके पर सरोजनीनगर के उपजिलाधिकारी प्रफुल्लकुमार त्रिपाठी पीएम फंड के लिए सौपी ।

इस अवसर पर अमर सिंह यादव, श्री कृष्णा आजाद, संजय लोधी, राजेन्द प्रसाद राठौर, नरेन्द्र सिंह, मोहित यादव, अजीत राव, जय प्रकाश, फत्तेह बहादुर सिंह, सुनील सिंह टुन्नू, अजय मिश्रा सहित 18 लोगो ने मिलकर एक लाख चौवलिस हज़ार नौ सौ रुपये की चेके सौपी।इस दौरान उपजिलाधिकारी नेप्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह सहयोग सभी का सराहनीय है ।इस तरह संकट कि घड़ी में सभी को सहयोग करना चाहिए ।