हत्या कर शव को दो टुकड़ों में पहाड़ी कर फेंका

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) खीरी थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव में रोजगार सेवक की रविवार की रात बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। हत्‍या कर शव को सलैया खुर्द गांव की पहाड़ी पर दो टुकड़ों में फेंका गया था। सुबह उधर से जा रहे लोगों ने शव देखा। हथियार से गर्दन पर वार किया गया, जिससे सिर और धड़ अलग हो गया था। हत्‍या की जानकारी होने पर रोजगार सेवक के स्‍वजनों के साथ ही ग्रामीण आक्रोशित हाे गए और लालतारा बाजार में रास्‍ताजाम का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्‍जे में लिया। पुलिस पांच के खिलाफ केस दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

खीरी के लालतारा निवासी लालता प्रसाद शुक्ला के 35 वर्षीय पुत्र सत्यम उर्फ संजय शुक्ला खीरी ग्राम सभा में रोजगार सेवक थे। सत्‍यम को रविवार की रात किसी ने फोन करके बुलाया था। इस पर वह बाइक से चले गए थे। जब देर तक वह वापस नहीं लौटे तो घरवाले परेशान हो गए। उन्‍होंने सत्‍यम की तलाश शुरू की। इसी बीच सुबह सलैया खुर्द गांव की पहाड़ी पर उनकी लाश मिली। कातिलों ने उनकी गर्दन धारदार हथियार से शरीर से अलग कर दिया गया था। पास में ही बाइक भी मिली।

उधर सत्‍यम की लाश मिलने से आक्रोशित लोगों ने लालतारा बाजार में जाम लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे एसपी यमुनापार, सीओ मेजा एवं थानाध्यक्ष खीरी पहुचे। उन्‍होंने हत्‍यारों को शीघ्र हिरासत में लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस कॉल डिटेल का पता लगा रही है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सत्‍यम के भाई धर्मेंद्र ने हत्‍या के मामले में पांच लोगों खिलाफ मुकदमा लिखाया है, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे कत्ल की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है। सत्‍यम की हत्या से घर में कोहराम मचा है। संजय के 9 वर्षीय राज और 5 साल के यश बेटे हैं। परिवार के लोग गमगीन हैं। बिलख रही सत्‍यम की पत्नी को परिवार की महिलाएं किसी तरह शांत कराने में जुटी हैं।