सोमवार की आई रिपोर्ट में एक ​और निकला कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 190

Meerut Zone UP

सहारनपु।(www.arya-tv.com) सहारनपुर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 190 मामले हो गए हैं। यहां पर संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को मिले इन मरीजों में दो गंगोह के व एक राजकीय मेडिकल कॉलेज का सफाई कर्मचारी हैं। इन सभी को कड़ी निगरानी में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को एक मामला सामने आया था।

उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले के रूप में सहारनपुर कोरोना वायरस के लिए हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यह जिला हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड की सीमा पर बसा हुआ है, लेकिन इन तीनों ही राज्यों के मुकाबले जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या उक्त प्रदेशों के लिए भी खतरे की घंटी बन रहा है, क्योंकि यहां के बाशिंदों का तीनों ही राज्यों में व्यापारिक व नौकरी पेशा का सीधा संबंध है। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है। कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी करने वाले स्टाफ का रोस्टर बनाया गया है, ताकि शिफ्ट पूर्ण होने पर सभी को क्‍वारंटाइन सेंटर भेजा जा सके।

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में फंसे कामगारों को घर वापसी में राहत तो दी है परंतु इसके लिए उन्हें अपना क्‍वारंटाइन का समय पूरा करना होगा श्रम विभाग ने इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अभी तक जिले में किसी भी कामगार द्वारा अपना पंजीकरण नहीं कराया गया। लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश व दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों को यहां अंबाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर पर ठहराया गया है। राधा स्वामी सत्संग मेजर सेंटर में रहने वाले कामगारों के लिए नाश्ते और खाने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। इतना ही नहीं मुस्लिमों के लिए रोजे से लेकर सहरी तक की व्यवस्था की जा रही है। राधा स्वामी सत्संग व्यास में रविवार को 776 कामगार रह रहे हैं पिछले करीब 7 दिन से यहां 635 कामगार ठहरे हुए हैं जो यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा करीब 85 कामगार जम्मू-कश्मीर वह बिहार के रहने वाले हैं।