(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कियारा ने बहुत कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में नाम, शोहरत और पैसा सब हासिल कर लिया है। सिंपल रोल हो या चुलबुला अंदाज कियारा हर रोल में फिट बैठती हैं। इन सबके बीच कियारा आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। चलिए इस मौके पर जानते हैं कियारा कैसे बनीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
कियारा आडवाणी की पहली फिल्म साल 2014 में आई ‘फगली’ थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और सुपर फ्लॉप रही। कियारा की पहली फिल्म तो फ्लॉप हो गई लेकिन इस एक्ट्रेस ने मेहनत करना जारी रखा और फिर उन्हें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में काम करने का मौका मिला। यही वो फिल्म थी जिसने कियारा की किस्मत को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया और उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिल गई। इसके बाद कियारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कियारा की फिल्म ‘धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ हिट हो चुकी थी और इसी के साथ उन्हें फिल्मों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया इनमें ‘मशीन’, ‘सीआईडी’, ‘लस्ट स्टोरी’ शामिल है। फिर कियारा को शाहिद कपूर के साथ ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) मिली और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई। कियारा का सादगी भरा अंदाज लोगों के दिल में उतर गया।
वहीं कियारा की सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म ‘शेरशाह’ भी हिट रही। इसके बाद गुड न्यूज, जुग जुग जियो और भूल भूलैया 2 जैसी कियारा की कई फिल्में भी हिट रही हैं। वहीं एक्ट्रेस की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इसी के साथ कियारा आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
कियारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने शेरशाह को स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इसी साल शादी की थी.. दोनो को इसी फिल्म के सेट पर प्यार हो गया था। दो साल तक डेटिंग करने के बाद कपल ने सात फेरे ले लिए। फिलहाल कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड के लविंग कपल्स में से एक हैं।