Kia ने जारी किया अपनी इलेक्ट्रिक एययूवी EV6 का टीज़र

Technology

(www.arya-tv.com) कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Corporation जो पहले किया मोटर्स के नाम से जानी जाती थी, भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों में निवेश कर रहा है। बीते सोमवार को कंपनी ने अपनी पहली कंप्लीट इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 का टीज़र जारी किया। इसे कंपनी के नए EV प्लेटफॉर्म (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म, या ई-जीएमपी) पर बनाया गया है।। इसके अलावा EV6 कंपनी की पहली नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार होगी। बता दें कार निर्माता ने 2027 तक सात नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिनमें से पहला इस साल लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि, यह किआ की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार नहीं है क्योंकि कंपनी कुछ समय से सोल और नीरो जैसे मॉडल्स को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बेच रही है। गौरतलब है कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए Kia EV6 के टीज़र में हमें इलेक्ट्रिक कार के बारे में केवल थोड़ी जानकारी ही मिली है, लेकिन इसमें कंपनी की इस ईवी का बॉडी स्टाइल देखने को मिलता है। किआ की तरफ से यह भी बताया गया है कि ईवी 6 किआ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए नाम का उपयोग करने वाली पहली कार है।

Kia द्वारा जारी किये गए टीज़र में देखा गया है कि, ईवी 6 देखने में क्रॉसओवर एसयूवी जैसी नज़र आ रही है। इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प दिया जाएगा। आगामी किआ ईवी में खूबसूरत फ्रंट बम्पर, बोनट पर क्रीज, एक कर्वी छत, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन, एक डकटेल स्पॉइलर और रियर हंच मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने अपकमिंग ईवी 6 के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कुछ रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी इसे एक हाई कैपेसिटी वाली बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी, जो एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।

बताते चलें किआ ने जनवरी में अपनी कार के नए लोगो को भी रिवील किया था। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है और आगामी वर्षों में वो भारत में भी इन्हें पेश करने की योजना बना रही है। किआ की सिस्टर कंपनी हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना को भारतीय बाज़ार में बेचता है। गौरतलब है कि किआ को भारत में प्रवेश किये हुए अभी कुछ ही वक्त बीता है लेकिन कंपनी की सेल्टोस और सोनेट जैसी कारें घरेलू ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। यह ब्रांड भारत में प्रवेश के साथ अपना नाम बनाने में कामयाब रही है।