KGMU कार्यपरिषद की बैठक आज:इलाज महंगा करने के प्रस्ताव पर नही होगा विचार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यपरिषद की बैठक बुधवार को होगी। इसमें फैकल्टी से जुड़े कई मसले पर फैसला आ सकता है। इस बीच कुलसचिव आशुतोष कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लिहाजा वे ऑनलाइन कार्यपरिषद से जुड़ेंगे। हालांकि फीस को बढ़ोत्तरी को लेकर इस बैठक में फिलहाल कोई निर्णय लिया गया है।

यह भर्ती दिखावटी है

KGMU में कई विभागों में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इनमें द्विव्यांगजन आरक्षण का पालन न होने के आरोप लगे। लिहाजा अभ्यर्थी कोर्ट की शरण में चले गए। बाद में मामला राजभवन भी पहुंच गया। अब राजभवन ने इस मसले पर फैसला लेने के निर्देश KGMU को दिए हैं। KGMU कार्यपरिषद में मामला रखा जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों का लिफाफा खोला जा सकता है। इसके अलावा केजीएमयू 2002 से विश्वविद्यालय बना। अभी तक KGMU में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची नहीं तैयार नहीं हुई है। अब विभागवार वरिष्ठता सूची तैयार की गई है। जिसे कार्यपरिषद में रखा गया है। वरिष्ठता को लेकर रेडियो डायग्नोसिस विभाग में विवाद चल रहा है।

इलाज महंगा होने के मसले पर नहीं होगा फैसला

KGMU इलाज महंगा करने मामला नहीं रखा जाएगा। हॉस्पिटल बोर्ड की ओर से पंजीकरण शुल्क दोगुना व अन्य इलाज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। जिसे अंतिम मुहर के लिए कार्यपरिषद में ले जाया जाना था। अब विवि ने निर्णय लिया है कि पहले इसे शासन मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही इस पर फैसला होगा। फिलहाल मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।