केरल उपचुनाव: पुथुपल्ली विधानसभा सीट के लिए BJP ने जी लिजिनलाल को बनाया उम्मीदवार

National
(www.arya-tv.com) केरल के कोट्टयम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। इसी क्रम में सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और एक-एक कर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं। वहीं, 14 अगस्त (सोमवार) को भाजपा ने पार्टी के कोट्टायम जिला अध्यक्ष जी लिजिनलाल को पुथुपल्ली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
आपको बता दें कि इस सीट का प्रतिनिधित्व दिवंगत कांग्रेस नेता ओमन चांडी ने पिछले पांच दशकों से अधिक समय तक किया था। नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिजिनलाल की उम्मीदवारी की घोषणा की। उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश हाल ही में एर्नाकुलम के अलुवा में आयोजित भाजपा राज्य इकाई की कोर कमेटी की बैठक में की गई थी।
वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने पहले ही इस सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि यूडीएफ ने निर्वाचन क्षेत्र से ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, डीवाईएफआई नेता और सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की जिला समिति के सदस्य, जैक सी थॉमस एलडीएफ के उम्मीदवार हैं।
पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से थॉमस के लिए यह लगातार तीसरी चुनावी लड़ाई है। आपको बता दें कि कैंसर से जूझने के बाद 18 जुलाई को ओमन चांडी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया है। निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को कराने की घोषणा की है, जबकि इसके नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।