केसीआर को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं – डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रवास कार्यक्रम ने बदला नरसापुर विधान सभा क्षेत्र में चुनावी रुख, भाजपा कार्यकर्ताओं में जगा जीत का विश्वास
  • मंडल कार्यकर्ताओं को डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिया जीत का मन्त्र; एमएलए प्रवास पर पहुंचे है तेलंगाना के नरसापुर
  • भाजपा योग्यता के आधार पर भाजपा में कार्यकर्त्ता बनते हैं सीएम, पीएम, परिवार वादी ताकतें देश के विकास में बाधा – डॉ. राजेश्वर सिंह

नरसापुर, मेडक। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह मेडक जिले की नरसापुर विधान सभा क्षेत्र के हथानूरा और शिवमपेट मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनमें आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वास जगाया। डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति दिलाने के लिए तेलंगाना में डबल इंजन वाली एक मजबूत और पारदर्शी सरकार की आवश्यकता है, जो केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में बेहतर ढंग से लागू कर सके, तेलंगाना की जनता ने पहले कांग्रेस और अब बीआरएस की परिवारवादी सरकारों से त्रस्त हो चुकी है, जनता बदलाव चाहती है, इस बदलाव का धरातल पर उतारने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी है, कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही तेलंगाना में भाजपा लगातार बढ़ रही है, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 7% था जो 2019 लोकसभा चुनाव में बढ़कर 20% के आसपास हो गया, हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक 35% वोट शेयर मिला।

डॉ, सिंह ने नरसापुर विधानसभा क्षेत्र में फार्मा कंपनियों के कारण भूगर्भ जल के प्रदूषित होने और अवैध खनन का मुद्दा उठाया, उन्होंने बीआरएस सरकार को नरसापुर के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है, कंपनियां सरकार से मिलकर बिना शोधन किए जहरीला पानी ड्रेन कर रही हैं, सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, राज्य लोक सेवा आयोग के पर्चे आउट हो रहे हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, स्कूलों में टॉयलेट्स नहीं है।

तेलंगाना में ख़राब कानून व्यवस्था के एनसीआरबी आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने बीआरएस सरकार को घेरा उन्होंने बताया महिलाओं के विरुद्ध और बुजुर्गों के विरुद्ध अपराध में तेलंगाना अग्रणी है, देश भर का 40% साइबर क्राइम तेलंगाना से संचालित होता है।

बड़ी संख्या में मौजूद हथनूरा और शिवमपेट भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने जोशीले अंदाज में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाया, उन्हें नरसापुर विधान सभा में भाजपा की जीत के प्रति विश्वास जगाने के लिए डॉ. सिंह ने भाजपा की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए बताया किस तरह भाजपा 2 सीट से आज 303 लोक सभा सांसदों वाली देश की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसकी केंद्र में लगातार 10 वर्षों से सरकार है और 2024 में फिर से भाजपा की प्रचंड मतों से सरकार बनेगी।

सरोजनीनगर विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य में 25,00 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाया गया, 1.94 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया, 1.25 करोड़ जन धन खाते खुलवाये, 30 लाख शौचालय बनवाये गये, 2.5 लाख प्रधानमंत्री आवास बनवाए गये, 2.5 लाख उद्यमियों को मुद्रा लोन से लाभान्वित किया गया, 40 लाख किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है जबकि केसीआर की किसान विरोधी नीतियों के कारण 8 हजार किसों को आत्म हत्या करनी पड़ी, क्योकि सरकार किसों को सिचाई का पानी देने में असफल रही, बुवाई के लिए बीज देने में असमर्थ रही, यहाँ तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित फसल सुरक्षा बीमा का लाभ भी तेलंगाना के किसानों को नहीं मिलने दिया।

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस.गोपी, भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष मुरली यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवीर रेड्डी, विधानसभा संयोजक वी मल्लेश गौड़, मंडल प्रभारी मेडक राजेंद्र गोदा, जिला महामन्त्री एस.सुरेश, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष-रमेश गौड़ जी, सरपंच राजेंद्र, कौडिपल्ले अध्यक्ष राकेश, चिलिपचेड़ अध्यक्ष दशरथ, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक, सत्यनारायण, कौडिपल्ले मंडल महासचिव कुमार और लक्ष्मण, चिलिपचेड़ मंडल महासचिव संतोष और श्रीकांत गौड़, येल्दुर्थी मंडल अध्यक्ष भास्कर रेड्डी, प्रभारी कोर संगठन नागा राज, महासचिव कोर संगठन अशोक एवं वाई नरेश, प्रभारी किसान मोर्चा लक्ष्मा रेड्डी, किसान मोर्चा अध्यक्ष के अंजनेयालु चारी, उपाध्यक्ष राजू यादव मनुका एवं नारायण गारी अंजनेयुलु व दुभा भूपाल (उपाध्यक्ष किसान मोर्चा), किसान मोर्चा महासचिव, कर्रे गोपल, ममिदला बिक्षापति (सचिव किसान मोर्चा), बेगर्ल प्रवीण, आर. सुरेश, एनुगुला रघुपति, गोला गोपी, जी कुमार, भानुपाली सुभाथी, ओग्गू हनमंथ, रामाराम रवि गौड़, बी. कुमार, नागप्रभु, के. हनमंथु, नवीन कुमार, श्रावंती, के. रहेश, चौधरी . राकेश कुमार आदि भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • किये रेणुका माता मंदिर में दर्शन —

डॉ. राजेश्वर सिंह ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रम और उनकी पत्नी सावित्री तथा ना
रसापुर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौलताबाद स्थित प्राचीन रेणुका माता मन्दिर में पूजा अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की।

इस दौरान दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की और बच्चों को चॉकलेट बांटी।