‘कवि कुंभ’ में 340 कवियों-कवयित्रियों से हुई रौनक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी हुए शामिल

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ नवाबों का शहर है. यहां अक्सर किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन होता है. 5 सितंबर में लखनऊ में ‘कवि कुंभ’ का भी आयोजन हुआ. संस्कृति विभाग, हिन्दी साहित्य अकादमी और संस्कार भारती से इसे आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी शामिल हुए. यह 3 दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें लगभग 340 कवि और कवयित्री भाग लेंगे. लोगों का भी ‘कवि कुंभ’ के लिए पॉजिटिव रिस्पांस देखने के लिए मिल मिला.

लखनऊ में आयोजित हुआ सबसे बड़ा काव्योत्सव
तीन दिवसीय ‘कवि कुंभ’ में देश, प्रदेश के लगभग 340 कवि, कवयित्री प्रतिभाग कर रहे हैं. कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस को महाकुंभ की दी जाएगी जानकारी. कवि कुंभ कार्यक्रम को प्रयागराज महाकुंभ-2025 का आगाज माना जा रहा है. ‘कवि कुंभ’ का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आयोजित हुआ.

कई फेमस लोगों ने लिया हिस्सा
संस्कृति विभाग, हिन्दी साहित्य अकादमी और संस्कार भारती के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कवि इसका हिस्सा बने . डॉ. अनामिका जैन अम्बर, डॉ. हरिओम पंवार, सौरभ सिंह सुमन और सर्वेश अस्थाना भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बता दें कि लखनऊ में हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित यह तीसरा कवि कुंभ है. इससे पहले 2 आयोजन हस्तिनापुर में हुए थे.जयवीर सिंह ने इस कार्यक्रम के दौरान क्या-क्या कहा आप वो वीडियो में सुन सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान कवि-कवयित्रियों ने अलग-अलग शैली में प्रस्तुति दी. किसी ने हास्य कविता सुनाई, तो किसी ने अपनी शैली से सभी का दिल जीत लिया.