अमिताभ का सरनेम बच्चन क्यों है? बिग बी ने KBC में बताई इसके पीछे की सच्चाई

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के होस्ट बने नज़र आ रहे हैं। हाल ही में एक एपिसोड के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बच्चन सरनेम कैसे मिला? दरअसल, बिग बी हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट भाग्यश्री तायडे से बातचीत कर रहे थे।

भाग्यश्री ने बिग बी को बताया कि लव मैरिज करने के बाद उनके घरवालों ने उनसे संबंध तोड़ दिए और मां बनने के बाद जब उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया तो भी उनके पिता की नाराजगी नहीं कम हुई और वो अपनी नातिन से नहीं मिले। भाग्यश्री की ये बातें सुनकर अमिताभ बच्चन दुखी हुए और उन्होंने भाग्यश्री के पिता से नाराजगी भूलकर अपनी बेटी के साथ संबंध फिर से सुधारने की गुजारिश की।

बिग बी बोले,’मैं खुद इंटरकास्ट मैरिज से जन्मा हूं’

इसके बाद बिग बी ने कहा, मैं इस बात को पर्सनली लेता हूं क्योंकि मैं खुद इंटरकास्ट मैरिज से जन्मा हूं। मेरी मां एक सिख परिवार से थीं जबकि मेरे पिता कायस्थ परिवार से थे जो कि उत्तर प्रदेश में रहता था। दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थे लेकिन फिर सब मान गए और शादी हो गई। ये 1942 की बात है।

बिग बी ने फिर बच्चन सरनेम के पीछे की कहानी बताई और बोले, मेरे पिता ने हमें बच्चन सरनेम इसलिए दिया क्योंकि इससे किसी जाति का पता नहीं चलता। जब मेरा स्कूल में दाखिला हो रहा था तो मेरा सरनेम पूछा गया। मेरे माता-पिता ने तभी तय कर लिया था कि वो मुझे ऐसा कोई सरनेम नहीं देना चाहते जो किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधित्व करता हो। इस वजह से दोनों तय किया कि वो मुझे मेरे पिता का ‘बच्चन’ नाम बतौर सरनेम देंगे जो कि वो बतौर कवि इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंशराय बच्चन और मां का नाम तेजी बच्चन है।