पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की आधारशिला रख सकते हैं पीएम:स्वास्थ्य विभाग ने PMO को भेजा आमंत्रण

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में बन रहे देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की आधारशिला रख सकते हैं। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन लग गया है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में इसी माह के अंत में विश्व क्षय रोग दिवस पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में आने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा गया है।

अगर पीएमओ से कोई सूचना प्राप्त होती है तो काशी के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी पीएम के हाथों कराया जाएगा। हालांकि, प्रधानमंत्री के आगमन की आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आई है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भी जुड़ सकते हैं

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि अगर वह काशी आते हैं तो विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण उनके हाथों से कराने के लिए विभागों से सूची मांगी गयी है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो स्वयं यहां आयेंगे या वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। लेकिन दोनों ही स्थितियों में तैयारी प्रशासन कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया है। लेकिन उनके आने को लेकर अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।कमिश्नर ने कहा कि काशी में मुख्य रूप से रोपवे का काम शुरू होना हैं। उसी के शिलान्यास के लिए सारी कवायत की जा रही है। जिससे शहर को एक बढ़िया ट्रांसपोर्ट का संसाधन मिले। अगर उस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों से होता है तो वह काम और तेजी से शुरू हो जाएगा।प्रशासन उसके लिए भी तैयारियां कर रहा है ऊपर से जो भी आदेश आएगा, उसके तहत प्रशासन पूरी तरीके से वह कार्यक्रम कराएगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी में लगभग 25 ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो कुल मिलाकर 1400 करोड़ के हैं जिनका लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराएं जाने की तैयारी की जा रही हैं।