(www.arya-tv.com) ‘भूल भुलैया 2’ अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है। फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यह पोस्टपोन हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है। इसके अलावा फिल्म में तब्बू भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म से जुड़ी एक सनसनी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो फिल्म के निर्माता फिल्म की शूटिंग करने से डर रहे हैं।
पिंकविला से बात करते हुए ‘भूल भुलैया 2’ के निर्माता मुराद खैतानी ने कहा कि अभी किसी भी हाल ही में फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल है। खेतान के अनुसार, अभी फिल्म की शूटिंग करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने अपनी बात पूरा करते हुए कहा कि फिल्म से जुड़े सभी लोग बराबर संपर्क में हैं और सभी के सुझाव के अनुसार ऐसे डरावनी स्थिती में कोई शूटिंग करने का कोई सवाल नहीं है। सभी लोग पहले सुरक्षित रहने की बात कर रहे हैं और अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए अनलॉक में शूटिंग करना संभव नहीं।