कानपुर में 3 मदरसों में 53 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव

# ## Kanpur Zone UP

कानपुर। कोरोना संक्रमण में उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों को पछाड़कर आगरा के बाद कानपुर अब दूसरे नंबर पर आ गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन अलग-अलग मदरसों से 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 36 बच्चे अनवरगंज के कुली बाजार वाले इलाके के हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच की है।

दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद जमाती शहर की विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में ठहरे थे। ये जमाती मदरसों में दीनी तालीम देने के लिए जाते थे। मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी जमाती पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनके सम्पर्क में रहने वाले लोगों की जांच की गई। इनमें बड़े पैमाने पर मदरसा छात्रों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 20 साल है।