बहुत जरूरी काम हो तो घर से बाहर निकलें : सांसद कौशल किशोर

Lucknow

लखनऊ। गत दिनों की भांति सोमवार को भी मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर जी ने मोहनलालगंज लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। सुबह 11:00 बजे भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना संपूर्ण आरोग्य केंद्र एवं यूनानी इकाई औषधालय नंबर 4 मीना बेकरी रोड राजाजीपुरम लखनऊ में डॉक्टरों को पीपी किट व मेडिकल स्टाफ को पुष्प देखकर व सैनिटाइजर मास फल देकर सम्मानित किया।

उस समय सांसद कौशल किशोर के साथ काकोरी ब्लाक के वर्तमान प्रमुख श्री कुंवर रामविलास रावत व योगेश शुक्ला, महिला मोर्चा से श्रीमती अनिता जयसवाल, ज्ञानचंद ज्ञानी आदि लोग भी मौजूद रहे। थाना गोमती नगर विस्तार में पूर्व पार्षद दिनेश यादव, जेपी पांडे, विनोद सिंह और प्रधान के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों का करोना वारियर्स के रूप में अभिनंदन किया।

इस अवसर पर बडी संख्या में पुलिसकर्मी व एलडीए के कर्मी भी मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम में महिला मोर्चा की नेत्री सरोज सिंह, दिलीप जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे। इसके बाद गोमती नगर में स्थित मलेसे मऊ गांव में तहसील सदर के एसडीएम त्रिपाठी जी व तहसीलदार, लेखपाल की मौजूदगी में सांसद कौशल किशोर ने 100 लोगों को जो जरूरतमंद थे उन्हें 1 सप्ताह का राशन वितरित करने का कार्य किया।

जहां पर अशोक रावत, ज्ञानी व ज्ञानवती व महिला मोर्चा के नेता सरोज सिंह, श्रीदेवी भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति व सदाशिव सदाशिव मिश्रा विनोद सिंह, ज्ञानवती, जेपी पांडे, श्रीदेवी दिलीप जयसवाल, देवेश प्रधान, मारू प्रधान पूर्व पार्षद दिनेश यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अक्षय मौर्या, विनय अवस्थी जी जितेंद्र लोधी जी, अजीत यादव जी आदि लोग मौजूद रहे। मलेसे मऊ के बाद सांसद कौशल किशोर मोहनलालगंज के गांव बिंदऊवा के सतीश शुक्ला के नेतृत्व में 100 लोगों को दाल चावल तेल आटा मसाला और मास सब्जी का वितरण किया‌।

बिंदौवा में ही 10 लोगों ने जिसमें अजय कुमार साहू ने 11 सौ रुपए मालती नंदन शुक्ला रिटायर्ड अध्यापक ने 25 सौ रुपए विजय कुमार रावत प्रधान बिंदौवा 21 सौ रुपए पंकज सिंह ₹7040 शीला शुक्ला 51 सौ रुपए गीता शुक्ला ₹500, अनिल कुमार ₹500, नीरज तिवारी 11 सौ रुपए आशुतोष कुमार शुक्ला 11 सौ रुपए अरविंद कुमार 11 सौ रुपए की चेक पीएम केयर फंड में दी। इस तरह गांव विधवा में बड़े पैमाने पर लोगों ने पीएम केयर फंड में भी सहयोग किया बाद में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद कौशल किशोर ने सोशल डिस्टेंस बनाकर दूरी रखकर संबोधित करते हुए कहा कि करोना वायरस से लड़ने के लिए हम सबको लाकडाउन का पालन करना है कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना है घर के अंदर रहना है बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकलना है जरूरतमंद लोगों की मदद करिए प्रशासन कर रहा है सरकार कर रही है मदद लोग मदद कर रहे हैं इसके अलावा जो गौशाला है बनी है उसमें का एक जानवर भी भूखा न रहे एक पशु भी भूखा न रहे एक भी गाय बैल भूखे न रहें।

भूसा चारा उनको जरूर उपलब्ध कराएं ताकि पशुधन भी हमारा पूरी तरीके से बचा रहे यह सांसद कौशल किशोर जी ने जनता से अपील की है आज के कार्यक्रम में सतीश शुक्ला जी उनके पिता मारुति नंदन शुक्ला जी उनके भाई आशुतोष शुक्ला जी मीडिया प्रभारी स्पेक्टर मोहनलालगंज मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे उर्फ मुन्ना पांडे आदि तमाम लोग सहयोगी के रूप में मौजूद थे जो लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग करने का काम कर रहे हैं।