कानपुर पुलिस के पास नहीं है सुबूत, विदेश मंत्रालय से मांगी सूचना

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) ओमान में धोखाधड़ी और उत्पीड़न का शिकार हुई महिला की ओर से दर्ज मुकदमे में पुलिस आरोपितों के खिलाफ सुबूत नहीं जुटा पा रही है। पिछले दिनों पुलिस ने विदेश मंत्रालय से कई बिंदुओं पर जवाब हासिल करने के लिए रिमाइंडर भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। लिहाजा एक टीम विदेश मंत्रालय भेजने की तैयारी की जा रही है।

बेकनगंज निवासी एक महिला ट्रैवल्स एजेंट मुजम्मिल के जरिये पिछले साल अक्टूबर में नौकरी करने के लिए ओमान गई थीं। आरोप है कि वहां महिला को बंधक बनाकर रखा गया और जबरन काम कराया गया।

महिला सितंबर माह में ओमान दूतावास में मौजूद कोलकाता के एक शख्स की मदद से अपने वतन लौटी थीं और बेकनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने महिला की ओमान व भारतीय दूतावास में की गई शिकायतों के बारे में जानकारी करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

अनवरगंज सीओ मो. अकमल खान ने बताया कि महिला ने दूतावास में शिकायत की थी। वहां क्या कार्रवाई हुई? इसका पता नहीं लगा है। साथ ही महिला किस वीजा पर नौकरी करने गई थीं? आदि बातों की भी जानकारी विदेश मंत्रालय से मांगी गई है। सूचना आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।