भारत से रिश्ते मजबूत करेंगी कमला हैरिस, जानें क्या है पूरा मामला

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद भारत के लिहाज से दो पॉजिटिव बयान आए हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि कमला हैरिस के वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे। वहीं, अमेरिका के नए रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत में दहशत फैलाने वाले आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान ने सही कार्रवाई नहीं की। बाइडेन ने गुरुवार को ही बुधवार 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।

व्हाइट हाउस की नई प्रेस सेक्रेटरी जेन पास्की ने गुरुवार रात मीडिया से बातचीत में उम्मीद जताई कि कमला हैरिस के वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद भारत और अमेरिकी के रिश्ते पहले से भी ज्यादा मजबूत होंगे। पास्की ने कहा- प्रेसिडेंट बाइडेन वॉशिंगटन और नई दिल्ली के रिश्तों का सम्मान करते हैं। वे खुद कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। रिश्तों का यह सिलसिला अब और बढ़ेगा।

एक सवाल के जवाब में पास्की ने कहा- कमला हैरिस वाइस प्रेसिडेंट बनने वाली पहली भारतीय मूल की अमेरिकी हैं। वे दोनों देशों के रिश्तों को बहुत बेहतर और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगी।