(www.arya-tv.com) पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा-खासा क्रेज़ देखने को मिल रहा है प्रभास समेत इस फिल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे एक साथ बिग स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं ये फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा में हैं ऐसा पहली बार होगा ।जब ये सितारे एक साथ काम करने जा रहे हैं बीते दिनों ने मेकर्स ने शेयर किया था कि 20 जुलाई को यूएस में ‘प्रोजेक्ट के’ की पहली झलक दिखाई जाएगी। आज 20 जुलाई है और 21 जुलाई को भारत में इस फिल्म की पहली झलक से पर्दा उठाया जाएगा अपनी फिल्म के ग्रैंड इवेंट के लिए कमल हासन सैन डिएगो कॉमिक-कॉन पहुंच चुके हैं ।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां लोग कमल हासन का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं ।वैजयंती मूवीज के इंस्टा पेज पर दिग्गज एक्टर की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं ।जहां एक्टर सैन डिएगो में लोगों से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।बीते दिनों जब प्रोजेक्ट से प्रभास का फर्स्ट लुक आउट किया गया तो लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया पोस्टर में जिस तरह से प्रभास को दिखाया गया उससे तो यही लग रहा है। कि ये एक साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जाएगा आज यूएस में मेकर्स फिल्म से जुड़ी झलक या कुछ बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं यूएस के बाद ये सरप्राइज भारत को भी मिलने वाला है ।
लेकिन जरा एक दिन देरी से। इस फिल्म पर प्रभास का करियर भी टिका हुआ है ।वक्त से प्रभास एक हिट की तलाश कर रहे हैं ।आदिपुरुष से उन्हें काफी उम्मीदें थीं। लेकिन विवादों के चलते इस फिल्म से उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी अब ‘प्रोजेक्ट के’ के साथ प्रभास और मेकर्स एक नया दाव खेलने के लिए तैयार हैं। फैंस बाहुबली स्टार और दीपिका पादुकोण को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।