पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या पर गिजी गाज, बरेली से हुआ तबादला, यहां मिली नई पोस्टिंग

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम ज्योति मौर्या का तबादला कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि किसानों से मिल रही शिकायत के बाद शासन स्तर पर पीसीएस ज्योति मौर्या पर कार्रवाई हुई. उनका बरेली से ट्रांसफर कर दिया है. लखनऊ मुख्यालय में उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है. अब उनकी जगह पर सदाब असलम को नया जीएम बनाया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि फिलहाल ज्योति मौर्या ने लखनऊ मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेमीखेड़ा चीनी मिल इन दिनों काफी चर्चा में रहा. दरअसल, चीनी मिल में पेराई शुरू नहीं हो पा रही थी. मिल में 19 नवंबर को पटला पूजन हुआ था. इसका बाद माना जा रहा था कि मिल में पेराई का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन पूजा के बाद भी काम ठप रहा.

किसानों ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
पेराई का काम शुरू नहीं होने पर किसानों में काफी आक्रोश था. उन्होंने आंदोलन की चेतावनी तक दी थी. इसके बाद 28 नवंबर को मिल में पेराई का काम शुरू हुआ. लेकिन फिर तकनीकी खामियों के चलते पेराई ज्यादा दिन नहीं चल पाई. बार-बार चीनी मिल में काम ठप होता गया. बताया जाता है कि चीनी मिल शुरू नहीं होने से किसान काफी परेशान थे. उन्होंने इस बात की शिकायत राज्यमंत्री से भी की थी. किसानों से मिली शिकायत के बाद बरेली डीएम ने चीनी मिल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली थी. फिर जीएम को फटकार भी लगाई गई थी, लेकिन फिर भी मुद्दा हल नहीं हुआ था. इसके बाद शासन के लेवल पर ज्योति मौर्या का ट्रांसफर कर दिया गया.

अपने पति अरविंद से विवाद को लेकर एसडीएम ज्योति मौर्या चर्चा में आई थी. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पत्नी ज्योति मौर्या को पढ़ा लिखाया और एसडीएम बनाया. लेकिन एसडीएम बनने के बाद ज्योति ने उन्हें धोखा दे दिया. आलोक ने ज्योति पर मनीष दुबे के साथ दोस्ती के भी आरोप लगाए थे. इसके बाद शासन ने ज्योति मौर्या और मनीष दुबे पर जांच बैठाई. फिर मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया. यह मामला सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि आलोक और ज्योति मौर्या के बीच अब समझौता हो गया है.