जेपी नड्डा ने विपक्ष पर बोला हमला, विपक्षी पार्टियों को आत्मचिंतन की जरूरत

Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि टीकाकरण अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करोड़ो लोग खड़े है, विपक्ष को आत्मचिंतन की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा, मुझे इस बात ​की खुशी है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में दुनिया का रिकार्ड टूटा। इस दिन 2.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया।इसके लिए सभी को बधाई देता हूं।

जेपी नड्डा और केंद्रीया स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्रियों, चिकित्सा समुदाय सहित इससे जुड़े सभी लोगों नड्डा ने का धन्यवाद किया।

नड्डा ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में सभी ने योगदान दिया है जो दुनिया में सबसे तेज और सबसे बड़ा अभियान साबित हुआ है। विपक्षी दलों की चुप्पी पर और पिछले एक साल में इस अभियान के दौरान दिए गए गैरजिम्मेदाराना और हास्यास्पद बयानों के लिए उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्हें सोचना चाहिए कि ऐसा करके उन्होंने समाज पर किस प्रकार की छाप छोड़ी है और लोकतंत्र में उनकी क्या भूमिका रही है।