आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले रिलायंस जियो ने 100 रुपये के एक और रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है. यह एक नया डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान है, जिसमें 100 रुपये के रिचार्ज के साथ 5GB डेटा व 90-दिन का जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा. डेटा बेनिफिट्स वाला यह पैक इस वक्त Jio.com पर लिस्टेड है.
जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मर्जर के बाद मुकेश अंबानी की अगुआई वाली इस कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से बेसिक जियोसिनेमा बेनिफिट को हटा दिया है. यानी कि अब 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन को स्ट्रीम करने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
100 रुपये में जियो प्रीपेड प्लान
पैक की वैलिडिटी 90 दिनों तक रहेगी.
इसमें ग्राहकों को कुल 5GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा.
5GB की लिमिट खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा.
प्लान के साथ नहीं मिलेगी यह सुविधा
इस बजट फ्रेंडली प्लान के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर 1080p रिजॉल्यूशन (90 दिनों के लिए) के साथ कंटेट को स्ट्रीम कर सकेंगे, जो आईपीएल के प्रशंसकों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा. हालांकि, इसमें कॉलिंग या SMS की कोई सुविधा नहीं मिलेगी. Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Jio के इस नए डेटा-ओनली पैक को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को एक बेस प्लान लेने की जरूरत पड़ेगी.
दूसरे रेगुलर प्लान से यह अलग
दूसरे रेगुलर जियो हॉटस्टार मोबाइल प्लान की कीमत 90 दिनों के लिए 149 रुपये है, जिसमें कंटेंट एक ही डिवाइस पर देखा जा सकता है और इसमें ऐड्स भी होते हैं. 100 रुपये के इस प्लान में यूजर्स वेब सीरीज, मूवीज, आईपीएल 2025 जैसे कई लाइव स्पोर्ट्स को 1080p रिजॉल्यूशन पर स्मार्टफोन और स्मार्टटीवी दोनों पर स्ट्रीम कर सकेंगे. इसके मुकाबले जियो हॉटस्टार के सुपर प्लान के बराबर स्टैंडअलोन रिचार्ज प्लान की कीमत 299 रुपये है.