Jio GigaFiber ब्रांड ने लॉन्च किए ये 6 प्लान

Technology

रिलायंस जियो ने आखिरकार जियो फाइबर के प्लान्स की घोषणा कर दी है। जियो गीगाफाइबर के तहत ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान पेश किए गए हैं।

ब्रोंज प्लान
इस मासिक प्लान की कीमत 699 रुपये है। 12 महीने का प्लान लेते हैं तो 8,388 रुपये देने होंगे। इसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें कुल 2400 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। 12 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको 6 वॉट का ब्लूटूथ स्पीकर, 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। साथ ही दो महीने की सेवा फ्री मिलेगी यानी यह एक साल का प्लान लेने पर आप कुल 14 महीने इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

सिल्वर प्लान
इस प्लान की कीमत 849 रुपये है। सालाना प्लान की कीमत 10,188 रुपये होगी। इस प्लान में 3,999 रुपये की कीमत वाला स्पीकर फ्री में मिलेगा। साथ में 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इस प्लान में 100 एमबीपीएस की डाटा स्पीड मिलेगी।
गोल्ड प्लान
इस प्लान की कीमत 1,299 रुपये है। एनुअल प्लान लेते हैं तो 31,176 रुपये देने होंगे। इसके साथ 24 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इस प्लान में स्पीड 250 एमबीपीएस होगी। इसमें 12 हजार जीबी डाटा मिलेगा।
डायमंड प्लान
इस प्लान के तहत सालाना 29,988 रुपये देने होंगे। इसके तहत मासिक प्लान की कीमत 2,499 रुपये है। इसके साथ भी 24 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही, 4के सेटटॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इसमें 500 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें 15 हजार जीबी डाटा मिलेगा।
प्लैटिनम प्लान
इसका एनुअल प्लान 47,988 रुपये का होगा जिसमें आपको 32 इंच की एचडी टीवी फ्री में मिलेगी। साथ ही, 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इसके साथ अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे कई सारे एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। इस प्लान में 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी और इसमें 30 हजार जीबी डाटा मिलेगा।
टाइटेनियम प्लान
इस प्लान की मासिक कीमत 8,499 रुपये और एनुअल कीमत 101988 रुपये है। इस में आपको 44,990 रुपये कीमत का 43 इंच वाला 4के टीवी मिलेगा। साथ में 4के सेटटॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा। इसमें भी 1जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें कुल 60 हजार जीबी डाटा मिलेगा।