(www.arya-tv.com)नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी सेशन में हुई JEE मेन के पहले फेज की परीक्षा के रिजल्ट सोमवार शाम को जारी कर दिए हैं। NTA ने फरवरी सेशन की परीक्षा के नतीजों को ऑफिशियल पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
23 से 26 फरवरी को हुई इस परीक्षा में कुल 6,61,776 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इसमें राजस्थान के साकेत झा, दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम दास, चंडीगढ़ के गुरम्रीत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदाम्बी ने 100 NTA स्कोर हासिल किया है। कुल 41 कैंडिडेट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि, ऑल इंडिया रैंकिंग फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सेशन के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद तैयार की जाएगी।
शाम करीब 6 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने सोशल मीडिया पर रिजल्ट जारी होने के बारे में जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने लिखा कि, “नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फरवरी-2021 सेशन की JEE (मेन) परीक्षा के नतीजों कुछ ही घंटों में जारी करेगी।”
ऐसे चेक करें रिजल्टः
- सबसे पहले JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ही JEE परीक्षा की लिंक क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट ओपन जाएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।