एग्जाम की टेंशन में छात्र:लखनऊ में 24 केंद्रों पर जेईई एडवांस की परीक्षा; अभ्यर्थी बोले- कोरोना से डर नहीं लग रहा

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। इसके तहत पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। लखनऊ में 24 सेंटर में करीब 4557 शामिल होने हैं। केंद्र पर पहुंचे हुए परीक्षार्थियों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद एंट्री दी जा रही है। अगर किसी का टेंपरेचर ज्यादा है तो उसे अलग कमरे में परीक्षा दिलाई जा रही है। परीक्षा देने आए अभ्यर्थी बोले-कोरोना से डर नहीं लग रहा पेपर डिफिकल्ट न आए यह डर जरूर लग रहा।

रविवार को परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगी। परीक्षा का परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को देश भर के आइआइटी संस्थानों में 11 हजार सीटों पर छह नवंबर से नौ नवंबर के बीच सीटें आवंटित होना शुरू हो जाएंगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी में हुई। ऑनलाइन परीक्षा व्यवस्था के साथ ही परीक्षार्थियों पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।