(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शनिवार देर रात कच्ची दीवार ढहने से इसकी चपेट में आए दंपती की मौत हो गई। परिजन की हादसे की आवाज सुनकर आंख खुल गई और सामने भयावह मंजर देखकर परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के कुम्हारन का पुरवा रामपुर अमेठा गांव की है। यहां के निवासी रामतीरथ (45) और उसकी पत्नी गुड्डन (43) शनिवार रात अपने कच्चे मकान में सो रही थी। देर रात 3-4 बजे के आसपास अचानक मकान की दीवार ढह गई। दीवार ढहने से मकान का काफी हिस्सा गिर गया और उसी के मलबे में पति-पत्नी दब गए।
दीवार गिरने से जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े। लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करते तब तक दंपती ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे धम्मौर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही राजस्व कर्मी भी मौके पर आए। सभी की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।