जम्मू कश्मीर के हालात: बाजारों में सन्नाटा, होटल -दुकानें बंद

# ## National UP

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर कश्मीर के हालात धीरे धीरे पटरी पर आ रहे हैं, लेकिन कश्मीर की रौनक आज भी गायब है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। रौनक गायब है।
पहलगाम में दुकानें व होटल बंद हैं। पहलगांव में कभी अमरनाथ यात्रियों का जमावड़ा रहता था। पर आज यहां खामोशी है। यह जगह श्रद्धालुओं से भरी रहती थी, लेकिन अब यहां दूर दूर तक सन्नाटा है।

आपको बता दें कि कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद से तनाव के माहौल के चलते धारा 144 लागू की गई थी, हालांकि इसमें धीरे धीरे छूट दी जाती रही, ताकि आम लोगों को बहुत परेशानी न हो।
सूत्रों की मानें तो जम्मू कश्मीर में अभी साल भर और चुनाव नहीं आने वाले।

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात से पाकिस्तान काफी बेचैन है। बहरहाल सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि कश्मीर मुद्दे पर इन दोनों की क्या बात होगी।