इस बार की अक्षय तृतीया पर अपने सपनों का घर लेना बहुत ही शुभ

Lucknow
  • इस बार की अक्षय तृतीया पर अपने सपनों का घर लेना बहुत ही शुभ : नटवर गोयल
नटवर गोयल पूर्व राज्य मंत्री

(www.arya-tv.com)लखनऊ : वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया इस बार 3 मई यानी मंगलवार को मनाई जाएगी। इस बार की अक्षय तृतीया कई दुर्लभ संयोग को संजोए हुए हैं, जिस कारण इस बार कि अक्षय तृतीया बेहद ही खास होगी। अखिल भारतीय वैश्य महासमेल्लन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री नटवर गोयल ने कहा की इस बार अक्षय तृतीया पर शोभ योग रहेगा , साथ ही चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ और शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे ऐसा योग मिलना बेहद शुभ है इसलिए किसी अन्य वस्तुओं की जगह अपना मकान, फ्लैट या दुकान खरीदना बेहद शुभ है । अक्सर लोग शुभ दिन का इंतज़ार करते हैं जिस से उनके घर में खुशियां आएं और व्यापार में तरक्की हो इसलिए इस बार का यह विशेष योग अपने सपनों का आशियाना खरीदने के लिए बेहद शुभ है। शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राज योग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शशराज योग बन रहा है।

इस दिन भगवान विष्णु मां लक्ष्मी की पूजा करने से वर्ष भर सुख -समृद्धि बरसती है। अक्षय का ””अर्थ”” होता है जिसका कभी क्षय न हो। इसलिए इस दिन सोना-चांदी, भूमि- भवन, वाहन खरीदना बेहद ही मंगलकारी माना जाता है। इस दिन विवाह भी बगैर मुहूर्त के कर सकते हैं। इस दिन कोई भी नया शुभ कार्य शुरू किया जा सकता है। अक्षय तृतीया को मध्याह्न 3:28 से शाम 5:05 बजे तक राहुकाल रहेगा। इस दौरान खरीदारी आदि से बचें।