मेयर बनने के लिए यह करोड़पति बांट रहा है मुक्त पेट्रोल

International

(www.arya-tv.com) पेट्रोल और ​डीजल के बढ़ते दामों से हर कोई परेशान हैं तो वहीं कोई इसका फायदा उठाकर सत्ता में आने के कोशिश कर रहा है। दरअसल, अमेरिका के शिकागो शहर में अगले साल मेयर का चुनाव होना हैं और इस शहर में जीत हासिल करने के लिए वोटरों को लुभाने पर कोई रोक नहीं है। इसी का फायदा एक करोड़पति उठा रहा है। मेयर का चुनाव ​जीतने के लिए एक करोड़पति ने फ्री में पेट्रोेल बांटने लगा है।

अमेरिका के शिकागो शहर में विलि विल्सन नाम के करोड़पति ने 50 डॉलर (3827 रुपए )का पेट्रोल फ्री बांटना शुरू कर दिया है। विल्सन के घर के आगे सुबह 4 बजे से 300 गाड़ियों की लाइन लग रही है। टोयोटा से लेकर रेंज रोवर ब्रांड तक की गाड़ियां इंतजार में खड़ी रह रही हैं। विल्सन सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि शहर के 15 अलग-अलग जगहों और उप नगरों में 11 जगह पर पेट्रोल बांट रहे।

दो महीनों में तीसरी बार पेट्रोल फ्री बांटने का अभियान चलाकर वह इस पर करीब 2.2 मिलियन डॉलर (करीब 16.83 करोड़ रुपए) खर्च कर चुके हैं। विल्सन ने ऐसा ज्यादातर उन इलाकों में किया है, जहां अश्वेत लोग रहते हैं। विल्सन का कहना है कि डॉलर के इस्तेमाल का यह अच्छा तरीका है। इससे गरीबों की मदद हो जाती है।