- आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। हर साल इस दिवस को दुनिया भर में लोगों को योग के व्यापक स्वास्थ्य लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है। इसकी सार्वभौमिक अपील को मान्यता देते हुए, 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। इस वर्ष की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग के तहत आर्यकुल महाविद्यालय में योग का आयोजन किया गया। योग का आयोजन प्रातः 6 बजे रखा गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। योग में सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। हम आपको बता दे की इस वर्ष 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के लिए प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था जिसका समर्थन 175 सदस्य देशों द्वारा किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की स्थापना के लिए प्रारूप प्रस्ताव भारत द्वारा प्रस्तावित किया गया था और रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों द्वारा इसका समर्थन किया गया था। यह प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में पेश किया था, जिसमें उन्होंने कहा था: “योग हमारी प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है। एक समग्र दृष्टिकोण हमारे स्वास्थ्य और हमारी भलाई के लिए मूल्यवान है। योग केवल व्यायाम के बारे में नहीं है; यह खुद के साथ, दुनिया और प्रकृति के साथ एकता की भावना को खोजने का एक तरीका है।” इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ सशक्त सिंह ने कहा की योग, एक परिवर्तनकारी अभ्यास है, जो मन और शरीर के सामंजस्य, विचार और क्रिया के बीच संतुलन और संयम और पूर्ति की एकता का प्रतिनिधित्व करता है। यह शरीर, मन, और आत्मा को एकीकृत करता है, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है जो हमारे व्यस्त जीवन में शांति लाता है।
इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडे, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, शिक्षा विभाग के प्राचार्य एस.सी.तिवारी, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, डॉ. राहुल, सहायक प्रोफेसर इंद्र देव पांडे, प्रियंका केशरवानी, ममता पांडे, अंशिका शुक्ला, आस्था तिवारी, दीपिका, वर्तिका सिंह, निकिता गुप्ता, सदब, वर्तिका सिंह, निकिता गुप्ता, रोनी बिस्वास, विनीता दीक्षित, दीप्ति सिंह, व्योमा सेठ, आकांशा सैनी, अनामिका ओझा स्टाफ में हर्ष नारायण सिंह, के.के. वैष्णवी, विपिन, सुरेश के साथ अन्य शिक्षक गण व स्टाफ उपस्थित रहे।