आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस पहल को आगे बढ़ाते हूए आर्यकुल महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत महिलाओँ में एक नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला। सभी के मन में महिलाओं की भूमिका एक बार फिर से सबके मन में ताज़ा हो गईI महिला दिवस के दिन सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के साहसिक कार्यों और उनकी उपलब्धियों को याद किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम का संचालन बैचलर इन फार्मेसी की छात्रा संजना दीक्षित व पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्रा आयुषी चौबे के कियाI इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक कर रहे छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए अपनी कलात्मक प्रदर्शन से जनसमूह का मन मोह लियाI कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र विनय प्रजापति, आयुषी चौबे, अनुराग राय, कामता नाथ तिवारी, श्रद्धा त्रिपाठी, योगेश मिश्रा, समीक्षा सिंह, प्रियांशी पांडे ने भारत देश की विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं के जीवन की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत कियाI इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक दिवस नहीं बल्कि जनसमूह की आवाज़ हैं, भावनाएँ है। हमें सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हर दिन महिलाओं का सम्मान और आदर सत्कार करना चाहिए।

महिलाओं का योगदान इस समाज की उन्नति के लिए अति आवश्यक हैI आज के जमाने की महिलाये पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और ये हमारे देश के भविष्य के लिए उन्नति का प्रतीक है। अंत में शिक्षा संकाय के शिक्षक डॉ. गौरव मिश्रा के धन्यवाद ग्यापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह, संकाय अध्यापिका विनीता दीक्षित, फार्मेसी विभाग की डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, शिक्षा संकाय के शिक्षक डॉ. गौरव मिश्रा व शिक्षक मोहिनी सिंह, दीप्ति सिंह, आकांक्षा सैनी, अनामिका ओझा, निकिता गुप्ता, श्वेता मिश्रा, वर्तनी श्रीवास्तव के साथ अन्य स्टाफ उपस्तिथ रहे।