वाराणसी में दरोगा की पिटाई के बाद सियासत हुई तेज, 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में बीते कुछ घंटे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दर्जनों युवकों द्वारा गोदौलिया पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता की गई है. वायरल हो रहें इस वीडियो के बाद सियासत भी  शुरू हो चुकी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की अराजकता और हिंसक व्यवहार करार दिया है. वहीं  अजय राय ने दावा किया है कि वाराणसी में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दरोगा की पिटाई की है.

हालांकि इस वायरल वीडियो के आधार पर विपक्षी दलों की तरफ से भगवा गमछा पहने युवकों द्वारा दरोगा को गिराकर मारने का दावा किया जा रहा है. लेकिन दरोगा ने लिखित शिकायत में अभद्रता और डंडे से प्रहार किए जाने की बात लिखी है. वैसे वीडियो में सफेद रंग का कपड़ा पहने एक अन्य युवक को इन्ही लोगों द्वारा गिराकर मारा जाना स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. अब इस मामले को लेकर वाराणसी  से लेकर लखनऊ  तक सियासत शुरू हो चुकी है. वहीं पुलिस की टीम इस मामले की जांंच कर रही है.

10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज
इस मामले को लेकर दशास्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दरअसल यह मामला 7 अप्रैल की रात गोदौलिया चौराहे का है. जब कुछ युवकों से बाइक चेकिंग को लेकर कागज और पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को बुलाकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. यहां तक कि उन्हें धक्का भी दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की पहचान की जा चुकी है और तकरीबन आधा दर्जन से अधिक (10) अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

हालांकि इस वायरल वीडियो के आधार पर विपक्षी दलों की तरफ से भगवा गमछा पहने युवकों द्वारा दरोगा को गिराकर मारने का दावा किया जा रहा है. लेकिन दरोगा ने लिखित शिकायत में अभद्रता और डंडे से प्रहार किए जाने की बात लिखी है. वैसे वीडियो में सफेद रंग का कपड़ा पहने एक अन्य युवक को इन्ही लोगों द्वारा गिराकर मारा जाना स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. अब इस मामले को लेकर वाराणसी  से लेकर लखनऊ  तक सियासत शुरू हो चुकी है. वहीं पुलिस की टीम इस मामले की जांंच कर रही है.

10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज
इस मामले को लेकर दशास्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दरअसल यह मामला 7 अप्रैल की रात गोदौलिया चौराहे का है. जब कुछ युवकों से बाइक चेकिंग को लेकर कागज और पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को बुलाकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. यहां तक कि उन्हें धक्का भी दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की पहचान की जा चुकी है और तकरीबन आधा दर्जन से अधिक (10) अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है.