नानमऊ में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाने की पहल का किया शुभारंभ : डॉ.राजेश्वर सिंह

Lucknow

पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

  • “आपका विधायक — आपके द्वारा” कार्यक्रम के तहत नानमऊ पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, लोगों को ​दी कई सौगातें

लखनऊ। महिला सशक्तिकरण की दिशा में लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण बुधवार को नानमऊ ग्राम पंचायत में देखने को मिला जहां उन्होंने मधुमक्खी पालन को व्यावसायिक स्तर पर शुरू किए जाने के लिए महिलाओं को आवश्यक संसाधन व प्रशिक्षण दिलाने की पहल का शुभारंभ किया।

‘आपका विधायक, आपके द्वारा’ कार्यक्रम के तहत विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने नानमऊ ग्राम पंचायत में जनसुनवाई भी की। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके समाधान का भरोसा दिलाया। डॉ. सिंह ने ग्राम के प्राथमिक विद्यालय को कक्षा आठ से 10 तक करवाने तथा उसमें झूले लगवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है।

इसके अलावा उन्होंने गांव में खेल मैदान का निर्माण करवाने, गांव में सड़कों-नालियों को दुरुस्त करवाने, सोलर लाइट लगवाने के साथ-साथ गांव में अन्य विकास कार्य करवाने का आश्वासन भी दिया। मधुमक्खी पालक निमित सिंह के कार्यों की भी डॉ. राजेश्वर सिंह ने जमकर सराहना की। इसके अलावा सरोजनीनगर विधायक ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र में चार सिलाई के ट्रेनिंग सेंटर्स खोले गए है।

डॉ. राजेश्वर ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। गांव के छोटे-छोटे बच्चों को उन्होंने टॉफियां भी बांटी। इस दौरान उनके साथ ग्राम प्रधान सुषमा सिंह, श्रवण कुमार, शिव बक्श सिंह, राजेश सिंह चौहान, नीरज सिंह, निमित्त सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।