इंदिरा रसोई योजना ने किया राजस्थान के 50 लाख लोगों को लाभान्वित

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हम आरम्भ से ही श्कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को लेकर चले हैं और इसे पूरा कर रहे हैं, इस संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रदेश में 20 अगस्त से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पूरे सम्मान और सेवाभाव के साथ मात्र 8 रूपए में भर पेट भोजन उपलब्ध करवाने के लिए ‘इंदिरा रसोई‘ का भी शुभारम्भ किया है।

विश्व खाद्य दिवस 2020 के अवसर पर, विभाग ने वितरण संबंधी ब्यौरा भी जारी किया है जो सभी शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से 1,33,500 होने का अनुमान है। विभाग ने अब तक के कुल वितरण के आंकड़े भी साझा किए हैं, जो कि 50,30,853 हैं। योजना पर प्रथम वर्ष के लिए लगभग 95 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है। इस योजना से प्रति दिन 1.34 लाख लोग लाभान्वित होंगे और राज्य के विभिन्न शहरों में 358 वितरण केंद्रों के साथ कुल 4.87 करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस योजना में राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को राज्य सरकार 8 रुपए के किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध करा रही है। इसमें राज्य सरकार प्रति थाली 12 रुपए की सब्सिडी वहन कर रही है।

कोविड-19 का मुकाबला करते हुए राजस्थान सरकार ने ‘कोई भूखा ना सोए‘ के उद्देश्य के साथ अगस्त महीने में इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की थी। प्रदेश में कुपोषण और भूख को मिटाने के मकसद के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी 76 वीं जयंती पर इस योजना को लाॅन्च किया था।