भारत के 5 सबसे सस्ते Smartphones, कीमत और फीचर्स में देते हैं JioPhone Next को टक्कर

# ## Technology

(www.arya-tv.com) भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार इस समय किफायती स्मार्टफोन (Cheapest Smartphones) से भरा हुआ है। यही वजह है कि अब लोगों के लिए बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन चुनना मुश्किल हो गया है। अगर आप भी अपने लिए सस्ते स्मार्टफोन का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा हैंडसेट लेकर आए हैं, जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं। इनकी कीमतें 7000 रुपये से कम है। ये डिवाइस कीमत और फीचर्स के मामले में Jio के JioPhone Next को कड़ी टक्कर देंगे।

LAVA Z61 Pro

LAVA Z61 Pro स्मार्टफोन की कीमत 5,399 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। इस डिवाइस में फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इस फोन में Mediatek ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा LAVA Z61 Pro स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

Nokia C01 Plus

Nokia C01 Plus स्मार्टफोन को 6,978 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 5.45 इंच की स्क्रीन है। इसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर काम करता है।