Education Scam: विदेश में पढ़ाई के नाम पर स्कैम! परेशान हैं भारतीय छात्र, गंवा दिए हजारों रुपये

# ## Education

(www.arya-tv.com) विदेश में पढ़ाई का सपना देखना जितना आसान है, उसे साकार करना उतना ही मुश्किल है. इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के कई मामले सामने आ रहे हैं. विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के नाम पर भी स्कैम हो रहा है. एडमिशन मिल जाए तो वीजा के नाम पर स्कैम हो रहा है. वीजा लेकर विदेश पहुंच जाएं तो वहां एक अलग तरह का स्कैम हो रहा है.

मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पढ़ाई के लिए यूके जाने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के साथ कई तरह के स्कैम हो रहे हैं. कई बार विदेशी सरकार की तरफ से पॉलिसी में बदलाव को लेकर कोई आदेश नहीं आता है. लेकिन स्कैमर्स के झांसे में आकर स्टूडेंट्स इसे सच मान लेते हैं और भारी-भरकम फीस का भुगतान कर देते हैं. स्कैम के ऐसे कुछ मामलों पर डालें एक नजर-

केस 1- AnyDesk ऐप से हुआ स्कैम
जुलाई 2023 में सलमान कुरैशी नामक स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में एमएससी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन मिला था. स्कॉलरशिप व फीस आदि की व्यवस्था यूनिवर्सिटी ने की थी. फ्लाइट टिकट लेकर कुरैशी एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि उनका टिकट कंफर्म नहीं है (UK Visa Fees). सिक्योरिटी उन्हें बाहर जाकर किसी रिश्तेदार से बात करने की इजाजत भी नहीं दे रही थी.तभी किसी रिश्तेदार की सलाह पर उन्होंने एक एजेंट को कॉल किया. उसने 25 हजार रुपये फीस के बदले में 10 मिनट के अंदर फ्रांस के ट्रांजिट वीजा का इंतजाम करने का आश्वासन दिया. बैंक डिटेल मांगने से पहले कुरैशी के फोन पर AnyDesk ऐप डाउनलोड करवाया गया. कॉल पर रहने के दौरान ही कुरैशी के अकाउंट से 90 हजार रुपये कट गए. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद कुरैशी यूके चले गए.

केस 2- इमिग्रेशन पॉलिसी में बदलाव का झांसा
यूके सरकार ने इमिग्रेशन नियमों को सख्त कर दिया है. करियर सलाहकारों की मानें तो विदेशी छात्रों के साथ स्कैम होने का बड़ा कारण यह भी है. NatWest की 2023 स्टूडेंट लिविंग इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में यूके यूनिवर्सिटी के एक तिहाई स्टूडेंट्स अपराधियों के निशाने पर रहे हैं. इनमें से 44 प्रतिशत छात्र Bournemouth के थे.

ऐसे मामलों में विदेशी छात्रों के पास फ्रॉड कॉल आते हैं. खुद को इमिग्रेशन विभाग का बताने वाला कॉलर स्टूडेंट्स को पॉलिसी में हुए बदलाव की जानकारी देता है (UK Immigration News). फिर उनसे पेनाल्टी भरने के लिए कहता है. पेनाल्टी न भर पाने की स्थिति में देश से बाहर करने की धमकी भी देता है. घबराहट में विदेशी छात्र 600 से 1000 यूरो तक की ‘पेनाल्टी’ भर देते हैं.

हर कदम पर जरूरी है सावधानी
जो भी स्टूडेंट्स पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश जा रहे हैं, उन्हें वहां की इमिग्रेशन पॉलिसी व विदेशियों के लिए नियम-कायदों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने से पहले वहां कॉल या ईमेल पर बात जरूर कर लें. आईडी कार्ड, स्टूडेंट्स को मिलने वाली छूट आदि के बारे में भी पता कर लें. सतर्क रहकर विदेश में स्कैम से बचा जा सकता है.