कोहली की जिद पर रोहित ने लिया DRS:वेस्टइंडीज के 8वें ओवर में अंपायर ने दिया था वाइड

# ## Game

(www.arya-tv.com)भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हर दिया। इस जीत के साथ भारत की सीरीज में 1-0 से बढ़त हो गई है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वर्तमान कप्तान और पूर्व कप्तान DRS को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस वीडियो में यह सुनाई दे रहा है कि विराट रोहित लेने को जिद कर रहे हैं और कह रहे हैं मैं बोल रहा हूं रिव्यू ले। रोहित ने DRS लिया, पर उसका फायदा नहीं मिला। हालांकि, भारत का रिव्यू खराब नहीं हुआ, क्योंकि रोहित DRS लेने से पहले ही स्कायर लेग अंपायर ने स्टंप्स के लिए थर्ड अंपायर को इशारा कर दिया था।

वेस्टइंडीज की पारी के 8वें ओवर रवि बिश्नोई फेक रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद लेग स्टंप की बाहर थी और भारतीय फील्डर्स ने रोस्टन चेस के खिलाफ अपील की। भारत के फील्डर दावा कर रहे थे कि गेंद चेस के बल्ले का किनारा लेकर ऋषभपंत के हाथों में गई है, लेकिन अंपायर ने बॉल को वाइड करार दिया। कप्तान रोहित ने अन्य खिलाड़ियों से रिव्यू के लिए सलाह मांगी। कोहली भी तुरंत वहां आ गए। रोहित ने अंपायर के वाइड देने के फैसले पर सवाल किया।

उन्होंने कहा वाइड कहां दे रहा है यार, वहीं विराट कोहली को यह कहते सुना गया-2 आवाज आई हैं। रिव्यू लो मैं बोल रहा हूं। रोहित भी विराट की बात से सहमत हो गए और उन्होंने DRS लेने का फैसला किया। टीवी रीप्ले में दिखा कि गेंद चेस के पैड पर लगने के बाद विकेटकीपर के हाथ में गई है, जिसकी वजह से बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया।