कप्तान विराट कोहली के फैसले को जडेजा ने सही साबित किया, अब भारतीय गेंदबाजों पर रहेगा दारोमदार

Game

(www.arya-tv.com)भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा वर्षा से बाधित पहला टेस्ट मैच रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीन दिन का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के पास 70 रनों की बढ़त है। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी का मानना है कि इंग्लैंड की टीम इस समय गहरे दबाव में होगी और चौथे दिन जल्दी विकेट गिरे तो भारत की जीत की संभावना मजबूत हो जाएगी। दोषी ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेल को लेकर भी रोचक कमेंट्स किए हैं। तीसरे दिन के खेल की उनकी पूरी एनालिसिस आप इस पॉडकास्ट में सुन सकते हैं।

मुश्किलों में निखरता है जडेजा का खेल
दोषी ने कहा कि जब इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 की घोषणा हुई तो कई लोग हैरत में थे। उनका कहना था कि रविचंद्रन अश्विन जैसे वर्ल्ड क्लास ऑफ स्पिनर को बाहर कर रवींद्र जडेजा को शामिल करना अच्छा फैसला नहीं है, लेकिन जडेजा ने जिस अंदाज में बैटिंग की उन्होंने कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित कर दिया। जडेजा का खेल तब ज्यादा निखर कर सामने आता है जब टीम मुश्किलों में घिरी हो। इस बार भी ऐसा ही हुआ।

काफी कीमती साबित होगी 95 रनों की लीड
भारत ने पहली पारी के आधार पर 95 रनों की लीड ली है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 25 रन बनाए हैं। यानी अब भी टीम इंडिया 70 रनों से आगे है। दोषी ने कहा- मेरा मानना है कि इस पिच पर 70 रन की लीड भी काफी अहम होगी। भारतीय टीम ने तो इससे ज्यादा की बढ़त ली। अगर खेल के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के दो-तीन विकेट जल्दी ले पाते हैं तो अंग्रेज काफी दबाव में आ जाएंगे। वहीं, अगर इंग्लैंड की टीम पूरे दिन बैटिंग करने में सफल रहती है तो मैच पांचवें दिन काफी रोचक स्थिति में पहुंच जाएगा।

बारिश खराब कर रहा है मजा
दोषी ने कहा कि बार-बार बारिश की रुकावट के कारण मैच का मजा खराब हो रहा है। हालांकि, उनका मानना है कि अब भी स्पष्ट नतीजे के लिए पर्याप्त समय बचा हुआ है। भारतीय गेंदबाजों और इंग्लैंड के बल्लेबाजों में जिसका पलड़ा चौथे दिन भारी रहा मैच का रुख उसकी करवट बैठ सकता है।