भारत ने निभाया सच्‍चे पड़ोसी होनें का धर्म, भूटान में भेजा कोरोना वैक्‍सीन का पहला टीका

## International

(www.arya-tv.com) भारत ने सच्‍चे पड़ोसी का धर्म निभाते हुए कोरोना महासंकट से जूझ रहे मालदीव और भूटान को कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप भेज दी है। एयर इंडिया के विमान से ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्‍सीन की एक लाख डोज मालदीव पहुंच गई है। वहीं भारत ने अपने अभिन्‍न मित्र भूटान को भी कोविशिल्‍ड वैक्‍सीन की डेढ़ लाख डोज भेज दी है। भारत सरकार के इस प्रयास की मालदीव के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्‍मद नशीद ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

नशीद ने ट्वीट करके भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को विशेष रूप से धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार ने एक लाख वैक्‍सीन की डोज भेजी है। मालदीव के लिए यह भयानक वायरस से मुक्‍त होने की दिशा में शुरुआत है। विश्‍वसनीय मित्र भारत ने सुनामी, वर्ष 1988 के सैन्‍य विद्रोह, जल संकट और कोरोना वायरस संकट में सबसे पहले मदद दी है।

भारत ने यह वैक्‍सीन ऐसे समय पर भेजी है जब देश में कोरोना वायरस चरम पर है और वैक्‍सीन बहुत ज्‍यादा डिमांड है। इससे पहले भारत ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह सहायता अनुदान के तहत बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा।