(www.arya-tv.com)नवी मुंबई प्रत्येक वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस का पर्व वाशी रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर एडवोकेट रमेश त्रिपाठी समाज सेवक महेंद्र वर्मा, गर्वित अध्यक्ष विपुल लखनवी, नवे शहर के पत्रकार राय, लोकमत के ब्यूरो चीफ नारायण यादव, नई मुंबई टीवी के मनोज पांडे एवं परमानंद सिंह, टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार फर्नांडिस, संतोष पांडे, गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष पी पी सिंह, जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा मीडिया प्रभारी बलदेव सिंह सहित कई गणमान्य एवं कवि त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, नंदलाल थापर एवं मंजू गुप्ता उपस्थित थे। गर्वित के सहयोग से उपस्थित जन सामान्य एवं गरीब बालकों को कार्यक्रम के पश्चात बूंदी समोसा एवं लड्डू वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सर्व धर्म समभाव समिति के अध्यक्ष मेघनाथ भगत एवं संयोजक पत्रकार विनोद प्रधान थे।