आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवासंघ चुनाव सम्पन्न हुए

Lucknow
  • आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवासंघ चुनाव सम्पन्न हुए

आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवासंघ, उत्तर प्रदेश (पूर्व) इकाई की द्विवार्षिक आम बैठक प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ में आयोजित की गई। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त देविंदर सिंह चौधरी और आयकर महानिदेशक (जाँच) रमेश नारायण पर्वत बैठक के उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे । विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवासंघ को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी और आईटीजीओए सीएचक्यू के महासचिव भास्कर भट्टाचार्य भी बैठक में शामिल हुए और सभा को संबोधित किया । इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शेखर चौधरी ने बैठक में भाग लेने के लिए पूरे क्षेत्र से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। महासचिव जे.पी. सिंह ने एसोसिएशन के सदस्यों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने किया. कार्यक्रम का संचालन अपर सचिव गौरव प्रकाश ने किया।

बैठक के बिजनेस सत्र में अगले दो साल के कार्यकाल के लिए चुनाव हुए। पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, रवि शेखर चौधरी को अध्यक्ष, अनिंद्य चौधरी को उपाध्यक्ष, जेपी सिंह को महासचिव, गौरव प्रकाश को अपर सचिव, विवेक वरुण को संयुक्त सचिव, मो. अली हसन और रविकांत मिश्रा को सहायक सचिव और अजय कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।