झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 410 बच्चों ने किया राजभवन का भ्रमण, गवर्नर हाउस में किया लंच

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 200 किलोमीटर दूर प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलित और मलिन बस्तियों के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए घर से बाहर निकलना, वाटर पार्क में जाकर मस्ती करना और राजभवन में राज्यपाल का मेहमान बन कर राज्यपाल से मिलना किसी सपने से कम नहीं था. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपने को हकीकत में बदलते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र की 51 दलित और मलिन बस्तियों के बच्चों और उनके अभिभावकों समेत करीब 900 लोगों को राजभवन का मेहमान बनाया.

मंत्री नन्दी के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी के सैकड़ो बच्चों ने राजभवन में भ्रमण के साथ ही राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्यपाल ने भी दलित और मलिन बस्ति के बच्चों और उनके अभिभावकों के प्रति पूरा स्नेह बरसाते हुए उन्हें दिन भर राजभवन में एक-एक स्थान का भ्रमण करने की इजाजत दी. राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का परम स्नेह, राजभवन का वैभव और शानदार सजावट और व्यवस्था देख छोटे-छोटे बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. जिन बच्चों के लिए अपने जनपद में किसी बड़े आदमी के बंगले में जाकर वहां मस्ती करना सपना था, उन बच्चों को जब उत्तर प्रदेश में संविधान के सर्वोच्च स्थान राजभवन में मस्ती करने और बहुत कुछ जानने, व समझने का मौका मिला तो फिर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बच्चों को राजभवन घुमाने की प्रेरणा राज्यपाल से ही मिली: नन्दी

इस अवसर पर मंत्री नन्दी ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा की 51 बस्तियों के बच्चे और उनके अभिभावक राजभवन घूमने के लिए आए हैं. मंत्री नन्दी ने कहा कि कल सभी ने एक मॉल में दीपावली की शॉपिंग की और आज सुबह वॉटर पार्क का आनन्द लिया. मंत्री नन्दी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दर्शना बेन जर्दोश के साथ पहली बार आपसे मिले थे और आपको यह अवगत कराया था कि दीपवाली पर बच्चों को शॉपिंग कराते हैं तब आपने कहा था कि शॉपिंग के साथ ही बच्चों को सैर भी कराना चाहिए.