वाराणसी में आज से लगेगा 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका, स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां की पूरी

Health /Sanitation Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी में आज से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ऐसे करीब तीन लाख से अधिक लोग हैं, जिन्हें अलग-अलग बूथों पर आन द स्पॉट पंजीकरण करने के साथ ही टीका लगाया जाएगा।

सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के साथ ही टीकाकरण की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है।

कोरोना का टीका पूरी तरीके से सुरक्षित है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाना चाहिए।45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए किसी प्रकार के बीमार होने का कोई प्रमाण पत्र अब जरूरी नहीं होगा। केंद्रों पर पहुंच कर पंजीकरण कराया जा सकता है।