वाराणसी में यह विधायक मंत्री पद की दौड़ में आगे, नए चेहरों पर भी दांव संभव

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की है। इस प्रकार सभी मंत्रियों ने अपनी सीटों पर दोबारा विजय श्री हासिल कर अपनी मंत्री पद की दावेदारी पेश की है। वहीं शहर दक्षिणी सीट से मंत्री नीलकंठ की मामूली अंतरों से जीत और सपा की व्‍यापक बढ़त और कैंट से रिकार्ड मतों से सौरभ श्रीवास्‍तव की लगातार दूसरी जीत को देखते हुए शीर्ष नेतृत्‍व की ओर से नए सिरे से पदों और दायित्‍वों में बंटवारे को लेकर मंथन होने की उम्‍मीद भी पार्टी स्‍तर पर चर्चा के केंद्र में है।

एक ओर यूपी में कई प्रशासनिक अधिकारियों की भी जीत को लेकर चर्चा रही है। ऐसे में उनको भी जहां पदों की जिम्‍मेदारी की सुगबुगाहट है तो वहीं पूर्वांचल से किसी एक को डिप्‍टी सीएम जैसा पद भी दिए जाने की उम्‍मीदें भी पार्टी स्‍तर पर चर्चा में बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि सरकार गठन के बाद प्रदेश में नए सिरे से मंत्री पदों को तय किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्वांचल में मंत्रियों की संख्‍या भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहतर हो सकती है। जबकि पूर्व में नीलकंठ, अनिल राजभर और रवीन्‍द्र जायसवाल को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

लखनऊ की सियासी चर्चाओं में अनिल राजभर और रविन्द्र जायसवाल का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। इनके साथ ही अपना दल और निषाद पार्टी के भी प्रदेश स्‍तर पर दो-दो विधायकों को मंत्री बनाने की चर्चाओं ने सिर उठाया है। इस लिहाज से पार्टी स्‍तर पर सभी सहयोगी दलों को भी साधने की तैयारी है। वाराणसी में भाजपा की ओर से कैंट से जहां सौरभ श्रीवास्‍तव, शहर उत्‍तरी से रवीन्‍द्र जायसवाल, शहर दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी, पिंडरा से डा. अवधेश सिंह, शिवपुर से अनिल राजभर (मंत्री), सेवापुरी से नील रतन सिंह पटेल, अजगरा से टी राम, रोहनियां से सुनील पटेल (अद-एस) ने जीत हासिल कर अपनी दावेदारी ठोंकी है।