गोरखपूर के कुछ इलाको में आज इतने बजें तक नही आयेगी बिजली जानिए क्या है कारण

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) मोहद्दीपुर से जंगल कौडिय़ा तक बन रहे फोरलेन निर्माण के कारण सोमवार को को इंडस्ट्रियल उपकेंद्र से जुड़े गोरखनाथ पूर्वी, गोरखनाथ पश्चिमी और नथमलपुर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ठप रहेगी। यह जानकारी विद्युत माध्यमिक कार्यखंड के अधिशासी अभियंता एमके गौड़ ने दी। मेडिकल कालेज उपकेंद्र के अवर अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि चरगांवा और सेट्ठी फीडर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेंगे।

जिले की सभी ग्राम पंचायतों की ड्राफ्ट मतदाता सूची आज से सार्वजनिक कर दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सूची जिला स्तर पर उनके कार्यालय, तहसील स्तर पर एसडीएम कार्यालय, ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित मतदान केंद्र पर बीएलओ के माध्यम से देखी जा सकती है। सूची का प्रकाशन रविवार को किया गया है। 28 दिसंबर से तीन जनवरी 2021 तक यह उपलब्ध रहेगी। 

कैंप सुबह 10 बजे सीतापुर आई हास्पिटल स्थिति सीआरसी आयोजित होगा।  किन्नर किरन बाबा सोमवार को गोरखपुर आएंगे। युवा दर्पण के तत्वावधान में इंदिरा बाल विहार पर उनका स्वागत किया जाएगा। नैना सिंह ने बताया किरन बाबा ने किन्नर अखाड़ा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एक माह तक तीर्थाटन किया है। इसके बाद वह गोरखपुर आ रहे हैं। किन्नरों के कल्याण के लिए वह प्रदेश सरकार से भी बातचीत करेंगे।