गुर्गों से पिटवाया; फिर खुद ही अस्पताल में भर्ती कराया, 3 लाख लेकर बीडीसी पर वोट देने का आरोप

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ब्लॉक प्रमुख चुनाव होने के बाद सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव हारने वाले एक प्रत्याशी ने बीडीसी सदस्य को इतना मारा कि वो अस्पताल में भर्ती हो गया। पहले प्रत्याशी ने बीडीसी को अपने यहां पार्टी में बुलाया। फिर अपने गुर्गों से उसको इतना पीटा की उसके हाथ की हड्‌डी टूट गई। बुरी तरह घायल होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी ने खुद ही उसको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बीडीसी सदस्य का इलाज चल रहा है। घटना जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के खैरहाना गांव की है।

क्या है पूरा मामला
कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक अमावा से योगेंद्र सिंह प्रमुख प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़े और चुनाव हार गए। आरोप है कि, चुनाव जीतने के बाद उन्होंने खैरहाना गांव निवासी बीडीसी सुशील कुमार को उसके वोट बदले तीन लाख रुपए दिए थे। लेकिन, रुपए लेने के बाद सुशील ने अपना वोट वैशाली सिंह को दे दिया। इससे नाराज ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी योगेंद्र सिंह गुस्से में थे। बीडीसी सदस्य के बदला लेने के बाद योगेंद्र सिंह ने उसको पार्टी में बुलाया। पार्टी में योगेंद्र ने अपने गुर्गों से उसकी पिटाई करा दी। मारपीट में सुशील के हाथ की हड्‌डी टूट गई।

परिजन रातभर देखते रहे राह
बुरी तरह जख्मी करने के बाद प्रत्याशी के गुर्गों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। रातभर बीडीसी सदस्य के घर न पहुंचने पर परिजने उसकी राह देखते रहे। सुबह परिजनों को सुशील के अस्पताल होने की खबर मिली। परिजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में सुशील से मुलाकात के बाद परिजनों को पूरी बात बता चली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस मामले में एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।