गोरखपुर में आम आदमी में दिखा कोविड टीकाकरण का उत्साह, लोगों ने ब​ताया ये मामला

Kanpur Zone UP

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोरखपुर में आम आदमी के लिए वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की शुरुआत हो गई है। पहले दिन 60 साल से ऊपर उम्र वालों को वैक्सीन लगाई गई। इस संबंध में वे बेहद उत्साहित दिखे।

इसका नतीजा यह रहा है कि जहां पहले दिन तीन बूथों पर 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, वहां 361 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 232 पुरुष और 129 महिलाओं की मौजूदगी रही। वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए बूथ का उद्घाटन महापौर सीताराम जायसवाल और डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने फीता काटकर किया।

पहले दिन केवल तीन बूथ बनाए गए थे। इनमें जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में इंतजाम किए गए थे।

सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और निजी अस्पताल में 250 रुपये शुल्क देकर टीकाकरण की व्यवस्था हुई। सुबह 10:30 बजे से ही टीकाकरण शुरू हुआ। तीनों बूथों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था थी। जिला अस्पताल और बीआरडी में वैक्सीन के साथ ही इमरजेंसी दवाओं की किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थी।

शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में भी पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। पहली बार आम नागरिकों को टीका लगा तो लोगों को थोड़ी उलझन भी रही। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा था  लोगों की संख्या बढ़ती गई। 60 वर्ष से अधिक लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया जबकि 45 से 59 के बीच बीमार लोग भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे।