इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी पर जाते वक्त इमरान के घर पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर

# ## International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान तोशाखाना मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद कोर्ट पहुंच गए हैं। इधर उनके निकलते ही पुलिस लाहौर में उनके घर जमान पार्क में घुस गई। यहां पुलिस ने बुलडोजर से गेट तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान पुलिस की PTI कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई पर इमरान ने ट्वीट कर कहा- पंजाब पुलिस मेरे पीछे से घर पहुंची है। मेरी बीवी वहां अकेली है।

दूसरी तरफ, रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में इमरान ने खुद की गिरफ्तारी की आशंका जताई। पूर्व PM ने कहा- अगर मैं गिरफ्तार होता हूं तो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) को संभालने के लिए मैंमे एक कमेटी बनाई है। हालांकि, कमेटी में शामिल लोगों को लेकर खान ने कोई जानकारी नहीं दी।

इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां टकराईं
इस्लामाबाद जाने के रास्ते में इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां कल्लर कहार के पास आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। यह जगह राजधानी से करीब 135 किमी दूर है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी नहीं है।

‘नवाज शरीफ मुझे जेल भेजने चाहते हैं’
हादसे के बाद पूर्व पीएम ने कहा- मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है। वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं। ये सब लंदन प्लान का हिस्सा है। नवाज शरीफ की डिमांड है कि इमरान को जेल में डाला जाए। वे नहीं चाहते कि मैं किसी भी चुनाव में हिस्सा लूं। मैं कानून पर विश्वास रखता हूं इसलिए कोर्ट में पेश होने जा रहा हूं।

राजधानी में भारी सुरक्षा, धारा 144 लागू
इस्लामाबाद में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी है। पाकिस्तान के दूसरे शहरों से करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस्लामाबाद बुलाया गया है। जुडीशियल कॉम्प्लेक्स के पास मौजूद किसी गार्ड को भी कोई हथियार रखने की इजाजत नहीं है। वहां से गुजरने वाले सभी लोगों का ID कार्ड भी चेक किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में कंटेनर्स भी रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *