अगर आपके भी बाल गिरना नही हो रहे है, बंद तो यह जरूर पढ़े

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) बालों में कंघी करने से बाल मज़बूत और स्मूथ रहते हैं। दिन में दो बार बालों को कंघी करने से बाल जल्दी टूटते नहीं है। बालों में कंघी करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है, साथ ही बाल जड़ से मज़बूत भी रहते हैं। कंघी करने से बालों को पोषण मिलता है और स्कैल्प से एलर्जी दूर रहती है। बालों में कंघी करना जहां फायदेमंद है वहीं गीले बालों में कंघी करने से बाल टूटने का भी डर रहता है। सवाल यह उठता है कि क्या गीले बालों में कंघी करना चाहिए या नहीं। आइए जानते हैं बालों में कंघी करने का सही समय क्या है।

गीले बालों में कंघी करना चाहिए या नहीं?

गीले बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। बाल गीले होकर कमजोर हो जाते है और जल्दी टूटते है। गीले बालों में कंघी करने से बाल डैमेज हो सकते हैं। बॉलों को वॉश करने के बाद कंघी नहीं करें बल्कि बालों को सूखने के बाद कंघी करें।

गीले बालों में कंघी करने के नुकसान

गीले बालों में कंघी करने से बाल ज्यादा रफ और फ्रिजी हो जाते है। अगर बाल कर्ली हो तो ज्यादा दिक्कत होती है। गीले कर्ली बालों में कंघी करने से बाल और ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं।

बालों में कब करें कंघी

हेयर वॉश करने से पहले बालों में कंघी करें। सूखे बालों में कंघी करने से बाल टूटते नहीं है। हेयर वॉश करने से पहले बालों में कंघी करने से बालों में जमा गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है। बालों की देखभाल करने के लिए हेयर वॉश से पहले बालों में कंघी करनी चाहिए, पहले कंघी करने से बाल वॉश होने के बाद भी सुलझे रहते है।

कंघी करने के लिए कौन सी कंघी का करें सेवन

नहाने के बाद बालों में कंघी करने के लिए बड़े दांतो वाली कंघी से बालों को सुलझाएं। पतले दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करने से बाल ज्यादा टूटते है। बालों की देखभाल के लिए अच्छी क्वालिटी वाले बड़े दांत की कंघी का इस्तेमाल करें।